गोपालगंज रघुवा – गोपालगंज के उचकागांव गाँव में एक अजिबो गरीब मामला देखने को मिल रहा है शादी के मात्र 13 दिन बाद ही लुटेरी दुल्हन घर से तीस हजार नकदी सहित गहना और मोबाइल लेकर दुसरे के संग फरार हो गई है |
रघुवा गाँव निवासी पंकज कुमार का विवाह बीते 22 जून को रायगढ़ गांव के मुनीलाल मांझी की बेटी अनिशा कुमारी से कराया गया था शादी के बाद लड़की के चाचा मिलने के लिए आये हुवे थे और रात को लड़की घर से गायब हो गई |
युवक के साथ बाइक पर फरार हो गई नवविवाहिता
काफी खोज बीन के क्रम में तीन बजे भोर (सुबह ) में देखा कि घर से गायब हुई अनिषा कुमारी गांव से होकर गुजरने वाले रेलवे लाइन के पास एक अज्ञात युवक के साथ बाइक पर बैठी है। जब तक स्वजन मौके पर पहुंचे तब तक बहू अज्ञात युवक के साथ मौका देखकर फरार हो गई |
जब घर में छानबीन हुई तो पता चला की बहु घर में रखे तीस हजार रूपया सहित गहना और मोबाइल फ़ोन लेकर फरार हो गई है घटना के बाद परिजन का कहना है की अज्ञात नंबर से मारने की धमकी भी दी जा रही है |
इस मामले में सास-ससुर पति के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।