SDM JYOTI MORYA

Safar Crime Tak – गर्लफ्रेंड ने पहले शारीरिक संबंध बनाया फिर इंजेक्शन देकर मार डाला

Safar Crime Tak- प्यार करने वाले भी बहुत अजीब होते है प्यार तो करते है लेकिन उसका अंजाम की चिंता नहीं करते है ऐसा ही एक मामला पुर्णिया से सामने आरही है पुर्णिया में एक प्रेमिका ने अपने ही पति की हत्या कर दी है प्रेमिका और प्रेमी का प्रेम प्रसंग चल रहा था प्रेमी प्रेमिका का गंदे फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करता था प्रेमिका प्रेमी से परेसान हो गई थी एक दिन फाइनल सेटलमेंट की बाते हुई और दोनों राजी हो गए फाइनल सेटलमेंट के लिए प्रेमी की डिमांड थी की प्रेमिका को पहले संबंध बनाना होगा

प्रेमी प्रकाश मंडल फोटो – सोर्से भास्कर

प्रेमिका पहुंची, संबंध भी बने, लेकिन इसके बाद प्रकाश मंडल अपनी बात से मुकर गया। जो गंदे फोटो उसके पास था उसको नहीं लौटा रहा था  प्रेमिका ने बेहोशी के इंजेक्शन का ओवर डोज देकर प्रकाश मंडल को हमेशा के लिए सुला दिया

प्रकाश मंडल के हत्या के बाद प्रेमिका शादी में भी सिरकत की और 10 दिन जब बीते तो प्रेमिका ने साबुत मिटने की कोशिश भी की 26 जून को वो अपने प्रेमी के लाश के पास पहुची जहा उसको मारी थी और उसने अपने प्रेमी के लाश को और उसके सामान को भी जला दिया पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुवे प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है

दरअसल 16 जून को सदर थाने में परिजन ने अपने भांजे की गुमशुदी का मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस एक्सन मोड़ में आई और छानबीन शुरू की, जिसमें पता चला कि युवक की गर्लफ्रेंड ने ही हत्या की है फिर उसके 10 दिन बाद सबूत मिटाने के लिए उसके शव को जला दिया।

पहले शारीरिक संबंध बनाया फिर इंजेक्शन देकर मार डाला

Safar Crime Tak – हालाँकि पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी प्रेमिका ने बताया की प्रकाश ने उसका अश्लील फोटो अपने मोबाइल में ले रखा था जिसे उसने दो बार वायरल भी किया था फोटो देने के बहाने उसने कई बार ब्लैकमेल किया और प्रेमिका ने बताया की बहुत कहने पर प्रकाश मान गया और उसने एक शर्त राखी की उसके पहले उसे संबंध बनाने पड़ेंगे |

प्रेमिका ने पुलिस को बताया की मज़बूरी में उसने मान लिया 16 जून को उसने प्रकाश को बिहार के अररिया जिला के रानीगंज बुलाया।यहां उसने पहले युवक की शर्त पूरी की फिर कमर में रखी बेहोशी की सुई प्रकाश के शरीर में इंजेक्ट कर दी ओवर डोज होने के वजह से प्रकाश की मौके पर ही मोंत हो गई

हत्या के बाद हड्डियों को इक्कठा किया और जला दिया

वारदात की जगह

प्रेमिका ने बताई की जिस दिन उसने प्रकाश की हत्या की उसी दिन उसने एक शादी में भी सिरकत की हत्या के 10 दिन बाद प्रेमिका वारदात वाली जगह पर पहुची और हड्डियों को इक्कठा किया और सामान को इकट्टा किया और जला दिया

लाइन बाजार में एक पैथोलॉजी में मिले थे दोनों और प्रेम शुरू हुई

लाइन बाजार स्थित एक पैथोलॉजी में मिले थे दोनों वही से दोनों का प्यार शुरू हुवा इसी के बिच प्रकाश के जिंदगी में एक और लड़की आ गई प्रकाश दोनों लडकियों से अपनी करतूत छिपा रहा था इस्सी बिच प्रकाश आरोपी लड़की की कुछ आपतिजनक तस्वीर छुपा लिया जिसे उसने दो बार फेक आईडी बना कर वायरल कर दिया

फोटो वायरल होने के बाद प्रेमिका ने ऐसा करने के लिए माना किया लेकिन प्रकाश ने उसकी एक भी नहीं सुना इसी लिए उसने उसकी हत्या करदी

safar crime tak
Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Telegram

Over 13,20,3000 Reader Get Content From Bhojpuri Industry

bhojpuri film industry

I Need Help With.

HOW TO JOIN

JOIN ONLINE

SUBMIT DETAILS

EARN MONEY

HOW TO VIRAL

WORK WITH US

Scroll to Top