Bihar News अररिया गैंगरेप- बिहार के अररिया में दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है बिहार के अररिया जिले के अंतर्गत आने वाले नरपतगंज थाना छेत्र के एक गाँव में शनिवार की रात दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आरहा है |
तीन वहशी दरिंदो ने पति को खूंटे में बांधकर पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया शोर करने पर आसपास के लोग वहां पहुचे तभी दो आरोपी वह से भाग गए और एक पकड़ा गया गाँव वालो ने कसकर उसकी कुटी कर दी और पुलिस को सुचना दी सुचना के तुरंत बाद पुलिस वहां पहुची और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया |
गिरफ्तार युवक का नाम रजा खुर्शीद है वार्ड नम्बर दस का रहने वाला है रेप पीडिता ने बताया की जब वह खाना खा कर बच्चो के साथ सो रही थी तभी11:30 बजे रात में तीन लोग आये और दरवाजा पीटने लगे पति दरवाजे पर गए और पुच रहे थे की कोन हो तुमलोग तभी उन्होंने दरवाजा तोड़ कर अन्दर आगये और बिजली का तार को नोचकर तोड़ दिया और पुरे घर में अँधेरा हो गया और पति के साथ मारपीट कर खूंटे से बांध दिया और रेप पीडिता कहती है को उनलोगों ने हमारे साथ मारपीट की और बारी बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया | जब महिला ने हल्ला करना शुरू किया तब गाँव वाले लोग धीरे धीरे वहां पहुचे और एक आरोपी को पकड़ कर उसकी कुटाई कर दी |
रेप पीडिता का कहना है की तीनो आरोपियों ने कहा था की अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे गैंग रेप की घटना के बाद गाँव में लोग काफी दहसत में है और गुस्से में भी है |
गाँव वालो ने गुस्से में थाने में पहुचकर बाकि दो आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है रेप पीडिता को मेडिकल चेक उप के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है और उसके बयान पर प्रमिकी भी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है