बिना तलाक सकीना ने किया 3 निकाह तीसरा पति सोनू यादव ने किया दूसरी शादी

सकीना के माता पिता सकीना और उसके प्रेमी से परेशान होकर सकीना की शादी 15 साल की उम्र में कर देते है लेकिन समीना शादी के बाद पति को छोड़ अपने प्रेमी संग भाग जाती है और फिर अपने बचपन के प्रेमी इरफ़ान से दूसरी बार अपनी मर्जी से निकाह कर लेती है उसी बीच सकीना की मुलाकात सोनू यादब से होती है और सोनू यादव भी समीना के प्यार में पागल हो जाता है और हिन्दू धर्म को छोड़ कर मुस्लिम बन जाता है और निकाह कर लेता है लेकिन 3 साल बीतने के बाद अब वह फिर हिन्दू रीती रिवाज से दूसरी शादी कर लिया अब पहली बीबी ने हंगामा खड़ा कर दिया है क्या है पूरा माजरा चलिए थोडा बिस्तार से समझते है |

सकीना की पहली शादी

सकीना की बड़ी लड़की थी और इसका प्रेम प्रसंग एक इरफ़ान नाम के लड़के से हो जाता है और दोनों चुपके चुपके मिलना चालू कर देते है तभी ये खबर घूमते हुवे समीना के अबू जान को पड़ती है और वो रिश्ते की तलाश में लग जाते है और एक लड़का देखकर अपने बेटी समीना की शादी करवा देते है समीना को उसका पति पसंद नहीं था और मन ही मन इरफ़ान को चाहती रही और प्रेम प्रसंग चलता रहा समीना से जब हमारी टीम ने बात किया तो समीना कहती है मेरे पति को 2 बार फालिस मार दिया था तब इरफ़ान एक दिन आया और मेरे तीन बच्चो के साथ हमको लेकर चला गया और हम दोनों ने निकाह करके साथ रहने लगे |

सकीना की दूसरी शादी

सकीना ने पहले पति को इस लिए छोड़ दिया क्यूंकि उसके हाथ में फालिस मार दिया था और 3 बच्चो को भी लेकर चली गई इरफ़ान के साथ और शादी करके रहने लगी इरफ़ान के साथ आठ साल रही और फिर इरफ़ान का दिल भर गया और वो धीरे धीरे सकीना के जिंदगी से बहार जाने लगा और सकीना की जिंदगी में एक और प्यार होना चालू हुवा सोनू यादव से जो सिवान जिले का रहने वाला है अब सकीना सोनू यादव और इरफ़ान दोनों के साथ रहने लगी और जब सोनू यादव से प्यार बढ़ गया तो सोनू यादव को इस्लाम धर्म कबूल कराया और सोनू से तीसरी बार शादी कर ली |

सकीना की तीसरी शादी

जब इरफ़ान से दुरी हो जाती नही तब सकीना सोनू यादव से तीसरी बार शादी कर लेती है और सोनू भी सकीना के प्यार में पागल रहता है सोनू यादव सकीना के लिए हिन्दू धर्म को त्याग देता है मुस्लिम बन जाता है दोनों का शादी हो जाती है मुस्लिम रीती रिवाज से और दोनों साथ में रहने लगते है लगभग चार साल दोनों साथ में रहते है|

और दोनों खूब मोज मस्ती करते है समीना दस से बारह बार मोबाइल खरीद कर देती है और गाड़ी भी खरीद कर देती है आपको बता दें समीना का उम्र 40 साल है और सोनू यादव का उम्र 25 साल है समीना सोनू यादव को खुस करने के लिए पांच लाख रूपया भी देती है लेकिन आजाद पंछी को कहाँ कोई रोक पाया है वो तो एक दिन उस ही जाते है ठीक वैसा ही होता है सोनू यादव के जिंदगी में एक लड़की आती है जो यदव समाज से ही थी सोनू एक दिन उससे शादी कर लेता है

सोनू यादव की दूसरी शादी

सोनू यादव को अब सकीना खातून से दिल भर गया था सोनू को अब नया स्वाद का आदत पड़ गया और अब वो धीरे धीरे समीना खातून से दूर जाने लगा और शमीना उसका पीछा करने लगा तभी सोनू यादव शादी कर लेता है और हंगामा खड़ा हो जाता है अब सोनू यादव कह रहा है की हमसे सकीना खातून ने जबरदस्ती शादी की थी मैंने कोई इस्लाम धर्म काबुल नहीं किया था |

क्या कह रही समीना खातून

सकीना खातून कह रही है की सोनू यादव ने हमको धोखा दिया है हमारे जिस्म से खेला है हमसे गाड़ी खरीदवाया है और मोबाइल खरीदवाया है मेरे पैसे से घर बनवा लिया अब मुझे ही छोड़ कर फरार हो गया और समीना खातून का दूसरा पति और तीसरा पति दोस्त बन गए है और समीना खातून को भला बुरा बोल रहे है समीना के पास अब को भी रास्ता नहीं दिखा रहा है जिससे वो अपने पति को माना सके और अपने पास रख सके हालाँकि उन्होंने सिवान महिला थाने में रिपोर्ट भी लिखवाई है लेकिन कारवाई से वो संतुस्ट नहीं है कह रही है की कोई उसका मदद नहीं कर रहा है |

माता पिता के बारे में क्या कहती है समीना

जब हमारी टीम के शैख़ इस्राफील आलम ने पूछा की आपके माँ बाप क्या करते है और उनसे सलाह क्यूं नहीं लेती है तब सकीना खातून कहती है की मेरे बाप ने ही मेरी जिंदगी ख़राब की है कुकी मेरे बाप ने ही मेरे प्यार से अलग किया और एक परालाइज हुवा लड़के के मेरी शादी करवा दी जब हमारी टीम सकीना से पूछा की बाप तो अच्छे के लिए ही सादी करता है तो कहती है की मेरा बाप मेरे ही दो छोटी बहनों से धंधा करवाता है |

मेरे बाप की दो छोटी बेटी से वो धंधा करवाता है एक का नाम एटीएम है मेरी बहन का नाम हसीना है लेकिन लोग उसको एटीएम कहते है

मेरा बाप हसीना को एटीएम बनाया है

मेरा बाप हसीना से धंधा करवाता है और उसके पैसे से खाता है लोग कहते है की ये धंधा करती है ये एटीएम है कभी भी डालो और निकालो जब यह बात सकीना खातून के मुहं से सुने तो चोक गए की ये कैसे अश्लील भरा हुवा बात कह रही है लेकिन इससे भी बड़ी बड़ी बात कह रही थी ?

क्या चाहती है सकीना ?

सकीना चाहती है की उसका जो पति है सोनू यादव वो उसके पास वापस आ जाये और जैसा रह रहा था वैसा रहे हमारे साथ अगर वो नहीं आता है तो उसके ऊपर कानूनी कार्यवाई की जाये लेंकी उसने मेरे भौनाओ के साथ खेला है उसने जिस्म के साथ खेला है

क्या करती है सकीना खातून ?

सकीना सिवान के एक हॉस्पिटल में नर्स का काम करती है और ये सब पैसा जो दी है वो सब नर्स के पैसे से ही दी है

निचे सकीना से बात किया हुवा विडियो है आप देखिये और सुनिए खुद सकीना की जुबानी

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Telegram

Over 13,20,3000 Reader Get Content From Bhojpuri Industry

bhojpuri film industry

I Need Help With.

HOW TO JOIN

JOIN ONLINE

SUBMIT DETAILS

EARN MONEY

HOW TO VIRAL

WORK WITH US

Scroll to Top