
यूपी में sdm ज्योति मोर्य वाला मामला पूरा तुल पकड़ा हुवा है SDM ज्योति मोर्य और अशोक मोर्य वाला विडियो पुरे भारत भर में ट्रेंड कर रहा है सोशल मीडिया हो या आप कही भी जाइये लोग ज्योति मोर्य की बेवफाई का ही चर्चा कर रहे है ऐसा ही एक मामला बिहार के बक्सर में देखने को मिल रहा है बक्सर में एक पति ने अपने पत्नी को कोचिंग बंद करवा दिया है पति का कहना है की जैसे ज्योति मोर्य ने SDM बनने के बाद अपने पति अशोक मोर्य से बेवफाई की है तुमभी वैसे ही बेवफाई करोगी.
पत्नी ने पति को खूब समझाने की कोशिश की की मई ज्योति मोर्य नहीं बनूँगी मुझे बेवफा न समझो और पति से गुहार लगा रही थी की हमारी कोचिंग न छुडावो लेकिन पति ने एक न मानी
मैं ज्योति नहीं बनूंगी, बेवफा ना समझो,

उत्तर प्रदेश के ज्योति मोर्य और अशोक मोर्य वाला मामला अब बिहार में भी देखने के लिए मिल रहा है बिहार के बक्सर में रहने वाले एक पति ने अपने पत्नी की पढाई इसलिए बंद करवा दी ताकि अशोक मोर्य के जैसा उसका पत्नी उसको भी न छोड़ दे और पति ने कहा मुझे अशोक मोर्य नहीं बनना है और पत्नी को कहा की मैं तुम्हे ज्योति मोर्य नहीं बनने दूंगा.
पूरा का पूरा मामला बिहार के बक्सर जिले के मुरार थाना छेत्र का है बक्सर का रहने वाली खुसबू ने अपने पति के खिलाफ एक आवेदन दिया है नकी उसका पति ने उसकी पढाई बंद करवा दिया है कह रहा है की मैं तुम्हे ज्योति मोर्य नहीं बनने दूंगा खुसबू ने थाने में आवेदन देकर अपने पति को समझाने के लिए कहा है की वो उनके पति को समझाए लेकिन पति समझने के लिए तैयार नहीं है
साहब मैं ज्योति मौर्या नहीं बनूंगी

खुसबू ने ठाणे में बताया की ‘साहब मैं ज्योति मौर्या नहीं बनूंगी ये पति मुझे 10 सालो से पढ़ा रहा था लेकिन जैसे ही ज्योति मोर्य वाली खबर सोशल मीडिया में फैली ये मेरी पढाई बंद करवा दिए और कह रहे है की मैं ज्योति मोर्य बन जाउंगी और ये आगे पढ़ाने से माना कर रहे है खुसबू ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि वह अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती है
खुसबू ने मुरार थाना अध्यक्ष रविकांत प्रसाद से कहा की आप मेरे पति को समझाए तब पति ने कहा मेरी आर्थिक स्थिति उतनी नहीं रह गई है की मैं अपनी पत्नी को बीपीएससी की तयारी कराऊँ
आपको बताते चले की ये पहली बार सुर्खियों में नहीं आये है इससे पहले भी खुसबू अपने पति को राखी बाँधी थी तभी भी ये दोनों सुर्खियों में आये थे