Kabhi Alvida Na Kehana – Official Trailer,Movie,Photo

सुपर स्टार यश कुमार और रक्षा गुप्ता की अपकमिंग फिल्म “कभी अलविदा ना कहना” (Kabhi Alvida Na Kehana Trailer) का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। यश कुमार एक बार फिर से समाज और संस्कार के दायरे में एक मनोरंजक पटकथा वाली फिल्म लेकर तैयार हैं। उनकी यह फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर Enterr10 Rangeela के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जो दर्शकों के बीच खूब पसंद की जा रही है। इस फिल्म के निर्माता सुजीत वर्मा हैं, जिनके साथ यश कुमार की ट्यूनिग कमाल की रही है। अब तो दोनों कई फिल्में साथ कर चुके हैं, जो एक से बढ़ कर एक रही है। और अब एक शानदार कान्सेप्ट वाली फिल्म “कभी अलविदा ना कहना” लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म के निर्माता यश कुमार एंटरटेनमेंट और निधि मिश्रा हैं

kabhi alvida na kahna trailer photo

बात कर लें यश कुमार एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म “कभी अलविदा ना कहना” kabhi alvida na kahna trailer के ट्रेलर की। इसके ट्रेलर का लेंथ 4:54 मिनट है। तकरीबन 5 मिनट के इस ट्रेलर में कई हाईलाइट हैं, जो आपको फिल्म की ओर आकर्षित करने वाली है। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत होती है, यश कुमार के कॉमेडी एक्शन से है और क्लाइमैक्स में वे फिल्म की अभिनेत्री रक्षा गुप्ता से दूर जाते नजर आते हैं। वैसे इस फिल्म की कहानी एक ऐसे पति की है, जो अपनी पत्नी से बेइंतहा प्यार भी करता है और उसकी खुशी के लिए त्याग भी करता है। इसी स्टोरी लाइन पर इस फिल्म की कहानी बुनी गई है। इसमें यश कुमार अपने पिता के दोस्त की बेटी से उस हाल में शादी करता है, जब उसकी बेटी एक एक्सीडेंट में कोमा में चली जाती है। फिर यश उसे कोमा से बाहर लाता है, लेकिन फिर हालत ऐसे बनते हैं कि यश को अपनी पत्नी की शादी उसके पसंद के लड़के से करवानी पड़ती है। फिर जो होता है, उसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

kabhi Alvida Na Kahna Official Trailer actor actress photo

लेकिन उससे पहले यश कुमार ने बताया कि फिल्म “कभी अलविदा ना कहना” एक सम्पूर्ण पारिवारिक और मनोरंजक फिल्म है। यह फिल्म भोजपुरी को रिप्रजेंट करे, इसका प्रयास किया है। मेकिंग भी बड़े लेवल पर हुई। फिल्म के गाने और संवाद के साथ एक्शन भी नायाब हैं। इसलिए मैं भोजपुरी के दर्शकों से आग्रह करूंगा कि आप अभी हमारी फिल्म के ट्रेलर को देखें और उसके बाद जब फिल्म रिलीज होगी तो उसका भी आनंद लें। उन्होंने कहा कि फिल्म को दर्शकों का जितना प्यार मिलता है, कलाकार उतना ही अच्छी फिल्में करने को प्रेरित होते हैं। इसलिए इस फिल्म को सभी जरूर अपने परिवार जनों के साथ देखें।

kabhi Alvida Na Kahna Official Trailer Actress Photo

बताते चलें कि फिल्म “कभी अलविदा ना कहना” में यश कुमार और रक्षा गुप्ता के अलावा पवन सिंह की हेरोइन डिम्पल सिंह की भी झलक दिखने वाली है। इसके अलावा अमित शुक्ला, अनीता रावत, विनोद मिश्रा, सबा खान, राधे कुमार, वैष्णवी शाही, पूनम वर्मा, संजीव मिश्रा और नीलू यादव मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के संगीतकार साजन मिश्रा और गीतकार शेखर मधुर हैं। कहानी खुद यश कुमार ने लिखी है। पटकथा और संवाद राकेश त्रिपाठी का है और छायांकन जहांगीर सय्यद ने किया है। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। संकलन गुर्जंट सिंह, एक्शन प्रदीप खड़का, डांस प्रवीण शेलार, कला अवधेश राय, कार्यकारी निर्माता शैलेन्द्र सिंह हैं।

  • ►स्टार कास्ट: यश कुमार, रक्षा गुप्ता, अमित शुक्ला, अनीता रावत, विनोद मिश्रा, डिंपल सिंह, सबा खान, राधे कुमार, वैष्णवी शाही, पूनम वर्मा, संजीव मिश्रा, नीलू यादव। ►निर्देशक: सुजीत वर्मा
  • ►निर्माता: यश कुमार एंटरटेनमेंट और निधि मिश्रा
  • ►संगीत: साजन मिश्रा
  • ►गीतकार: शेखर मधुर
  • ►कहानी: यश कुमार
  • ►पटकथा और संवाद: राकेश त्रिपाठी
  • ►छायांकन: जहांगीर सय्यद
  • ►संकलन: गुर्जंट सिंह
  • ►एक्शन: प्रदीप खड़का
  • ►डांस: प्रवीण शेलार
  • ►कला:अवधेश राय
  • ►प्रोमो एडिटर: एम. फैसल रियाज़
  • ►ड्रेस: नानू फैशन (विद्या विष्णु)
  • ►कार्यकारी निर्माता: शैलेन्द्र सिंह
  • ►स्टील : पंकज
  • ►डिज़ाइन: नर्सु
  • ►पोस्ट प्रोडक्शन: आई फोकस स्टूडियो (विजय-दिनेश)
  • ►डी.आई. कलरिस्ट: इंद्रदेव यादव
  • ►बैनर: यश कुमार एंटरटेनमेंट प्रस्तुत
  • ►म्यूजिक ऑन: Enterr10 रंगीला
Kabhi Alvida Na Kehana – Official Trailer

Read Also – Top 10 Female Actress in Bhojpuri Film Industry

Read Also – बिना तलाक सकीना ने किया 3 निकाह तीसरा पति सोनू यादव ने किया दूसरी शादी

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Telegram

Over 13,20,3000 Reader Get Content From Bhojpuri Industry

bhojpuri film industry

I Need Help With.

HOW TO JOIN

JOIN ONLINE

SUBMIT DETAILS

EARN MONEY

HOW TO VIRAL

WORK WITH US

Scroll to Top